Advertisements
Advertisements
प्रश्न
पोटैशियम क्लोराइड विलयन को सिल्वर नाइट्रेट मिलाने पर श्वेत पदार्थ बनता है। इससे संबंधित रासायनिक अभिक्रिया दीजिए तथा अभिक्रिया के प्रकार को पहचानिए।
उत्तर
रासायनिक प्रतिक्रिया है:
`"AgNO"_3("aq") + "KCl"("aq") -> underset("सफेद पीपीटी")("AgCl"("s")) + "KNO"_3("aq")`
यह द्विविस्थापन अभिक्रिया का उदाहरण है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
नीचे दिए गए रासायनिक समीकरण विविध सोपानों से संतुलित कीजिए।
H2S2O7(l) + H2O(l) → H2SO4(l)
वायु में जलाने से पहले मैग्नीशियम रिबन को साफ़ क्यों किया जाता है?
निम्नलिखित में से कौन-से प्रक्रम ऊष्माक्षेपी हैं?
- बिना बुझे चूने के साथ जल की अभिक्रिया
- एक अम्ल का तनुकरण
- जल का वाष्पीकरण
- कपूर (क्रिस्टलों) का ऊर्ध्वपातन
जल का विद्युत अपघटन एक अपघटन अभिक्रिया हैजल के विद्युत अपघटन में मुक्त हुई हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन गैस का मोलर अनुपात है ______।
निम्नलिखित अभिक्रियाओं में x तथा y के रूप में दिए गए अवयवों/चरों को बताइए -
`"Zn"("s") + "H"_2"SO"_4("aq") -> "ZnSO"_4(x) + "H"_2("y")`
निम्नलिखित में से कौन - से परिवर्तन ऊष्माशोषी और कौन-से ऊष्माक्षेपी प्रकृति के है?
फैरस सल्फेट का अपघटन
निम्नलिखित अभिक्रियाओं में ऑक्सीकारक को पहचानिए।
`"Pb"_3"O"_4 + 8"HCl" -> 3"PbCl"_2 + "Cl"_2 + 4"H"_2"O"`
निम्नलिखित अभिक्रियाओं में ऑक्सीकारक को पहचानिए।
`"CuO" + "H"_2 -> "Cu" + "H"_2"O"`
निम्नलिखित अभिक्रिया के लिए संतुलित समीकरण लिखिए।
कॉपर सल्फेट, पोटैशियम आयोडाइड से अभिक्रिया पर क्यूप्रस आयोडाइड (Cu2I2) के रूप में अवक्षेपित होता है, आयोडीन की वाष्प मुक्त होती है तथा पोटैशियम सल्फेट भी बनता है।
निम्नलिखित में से कौन-से भौतिक तथा कौन-से रासायनिक परिवर्तन है?
दूध का दही बनना