Advertisements
Advertisements
प्रश्न
ΔPQR की रचना कीजिए, यदि PQ = 5 cm, m∠PQR = 105° और m∠QRP = 40° दिया है।
(संकेत : त्रिभुज के कोण योग गुण को याद कीजिए)।
योग
उत्तर
अभीष्ट ΔPQR का रफ स्केच इस प्रकार है।
ΔPQR के निर्माण के लिए, ∠RPQ के माप की गणना करनी होती है।
त्रिभुजों के कोण योग गुण के अनुसार,
∠PQR + ∠PRQ + ∠RPQ = 180º
105º + 40º + ∠RPQ = 180º
145º + ∠RPQ = 180º
∠RPQ = 180° − 145° = 35°
निर्माण के चरण इस प्रकार हैं।
1) 5 सेमी लंबा एक रेखाखंड PQ खींचिए।
2) P पर, PQ के साथ 35º का कोण बनाते हुए एक किरण PX खींचिए।
3) बिंदु Q पर, QY किरण PQ से 105º का कोण बनाते हुए खींचिए।
4) बिंदु R को दोनों किरणों, PX और QY पर स्थित होना है। इसलिए, R इन दोनों किरणों का प्रतिच्छेदन बिंदु है।
यह अभीष्ट त्रिभुज PQR है।
shaalaa.com
त्रिभुजों की रचना - एक त्रिभुज की रचना जब उसके दो कोणों के माप और इन कोणों के बीच की भुजा की लंबाई दी हो (ASA कसौटी)
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?