Advertisements
Advertisements
प्रश्न
प्राथमिक तथा द्वितीयक वाहित मल उपचार के बीच पाए जाने वाले मुख्य अंतर कौन से हैं?
उत्तर
वाहित मल का उपचार वाहितमल संयन्त्र में किया जाता है जिससे यह प्रदूषण मुक्त हो सके। यह उपचार दो चरणों में सम्पन्न होता है -
-
प्राथमिक उपचार (Primary treatment) - प्राथमिक उपचार में मुख्यत: बड़े-छोटे कणों को भौतिक क्रियाओं; जैसे- अवसादन (सेडीमिंटेशन), निस्यंदन (फिल्ट्रेशन), तैरने की क्रिया आदि द्वारा अलग किया जाता है। सबसे पहले तैरते हुए कूड़े-करकट को निस्यंदन द्वारा हटा दिया जाता है। इसके बाद (ग्रिट) (मृदा तथा छोटे गुटिकाओं पेवल) को अवसादन द्वारा निष्कासित किया जाता है। छोटे कण प्राथमिक आपंक (स्लज) के रूप में नीचे बैठ जाते हैं और प्लावी (सुपरनैटेंट) बहिःस्राव का निर्माण होता है। बहिःस्राव को प्राथमिक उपचार टैंक से द्वितीयक उपचार के लिए ले जाया जाता है।
-
द्वितीयक उपचार (Secondary treatment) - द्वितीयक उपचार में सूक्ष्मजीवों का उपयोग किया जाता है। जैसे-ऑक्सीकृत तालाब एक उथला जलाशय होता है जिसमें वाहित मल एकत्रित किया जाता है। इसमें कार्बनिक पदार्थ अधिक होने के कारण शैवाल और जीवाणुओं की अच्छी वृद्धि होने लगती है।
जीवाणु अपघटन करते हैं और शैवाल उनसे उत्पन्न कार्बन डायक्साइड का प्रकाश संश्लेषण में उपयोग करते हैं। प्रकाश संश्लेषण में मुक्त ऑक्सीजन जल को दूषित होने से बचाती है। इस प्रकार ऑक्सीकृत तालाब, शैवाल और जीवाणुओं के बीच सहजीविता का उदाहरण है। ऑक्सीकृत तालाब में होने वाली क्रियाओं द्वारा संक्रामक जीवाणु नष्ट हो जाते हैं और कार्बनिक पदार्थों के अपघटन के पश्चात् केवल नुकसान न देने वाले पदार्थ ही रह जाते हैं। द्वितीयक उपचार के पश्चात् संयंत्र से बहि:स्राव सामान्यत: जल के प्राकृतिक स्रोतों जैसे-नदियों, झरनों आदि में छोड़ दिया जाता है अथवा तृतीयक उपचार हेतु रासायनिक क्रियाविधियों द्वारा इससे नाइट्रोजन एवं फॉस्फोरस लवणों को अलग करने के पश्चात् बहि:स्राव को जलाशयों में छोड़ दिया जाता है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
वाहितमल से आप क्या समझते हैं, वाहितमल हमारे लिए किस प्रकार से हानिप्रद हैं?
जल के तीन नमूने लो एक-नदी का जल, दूसरा अनुपचारित वाहित मल जल तथा तीसरा-वाहित मल उपचार संयत्र से निकला द्विंतीयक बहि:स्राव; इन तीनों नमूनों पर 'अ' 'ब' 'स' के लेबल लगाओ। इस बारे में प्रयोगशाला कर्मचारी को पता नहीं है कि कौन सा क्या है? इन तीनों नमूनों 'अ' 'ब' 'स' का बीओडी का रिकार्ड किया गया जो क्रमश: 20 mg/L, 8 mg/L, तथा 400 mg/L, निकाला। इन नमूनों में कौन सा सबसे अधिक प्रदूषित नमूना है? इस तथ्य को सामने रखते हुए कि नदी का जल अपेक्षाकृत अधिक स्वच्छ है। क्या आप सही लेबल का प्रयोग कर सकते हैं?