Advertisements
Advertisements
प्रश्न
प्रबल एवं दुर्बल अम्ल क्या है? अम्लों की निम्नलिखित सूचि से प्रबल अम्लों को दुर्बल अम्लों से पृथक कीजिए।
हाड्रोक्लोरिक अम्ल, साइट्रिक अम्ल, ऐसीटिक अम्ल, नाइट्रिक अम्ल, फार्मिक अम्ल, सल्फ्यूरिक अम्ल।
उत्तर
प्रबल तथा दुर्बल अम्लों तथा क्षारों की परिभाषा के लिए, एक अम्ल को एक पदार्थ के रूप में परिभाषित किया जा सकता है जो जलीय विलयन में एक या अधिक H+ आयन छोड़ता है। ये आयन हाइड्रोनियम (H2O+) आयन के रूप में उपस्थित होते हैं।
एक आधार को एक पदार्थ के रूप में परिभाषित किया जा सकता है जो जलीय विलयन में एक या एक से अधिक OH- आयनों को मुक्त करने में सक्षम है।
सामान्य तौर पर, खनिज अम्ल प्रबल अम्ल होते हैं जबकि कार्बनिक अम्ल दुर्बल होते हैं। उपलब्ध सूची से:
प्रबल अम्ल : हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, नाइट्रिक अम्ल, सल्फ्यूरिक अम्ल।
दुर्बल अम्ल : साइट्रिक अम्ल, ऐसीटिक अम्ल, फार्मिक अम्ल।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
शुष्क हाइड्रोक्लोरिक गैस शुष्क लिटमस पत्र के रंग को क्यों नहीं बदलती है?
निम्नलिखित में से कौन-सा लवण क्रिस्टलीकरण जल नहीं रखता है?
सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट को जब ऐसीटिक अम्ल में मिलाते है तो एक गैस निकलती है। मुक्त गैस के संदर्भ में कौन-से कथन सत्य है?
- यह चुने के पानी को दूधिया कर देती है
- यह जलती हुई तीली को बुझा देती है
- यह सोडियम हाइड्रोक्साइड के विलयन में घुल जाती है
- इसमें अरुचिकर गंध देती है।
एक अम्ल तथा एक क्षारक के जलीय विलयन के लिए कौन-से कथन सत्य हैं?
- pH जितनी उच्च होगी, अम्ल उतना ही प्रबल होगा
- pH जितनी उच्च होगी, अम्ल उतना ही दुर्बल होगा
- pH जितनी कम होगी, अम्ल उतना ही प्रबल होगा
- pH जितनी कम होगी, अम्ल उतना ही दुर्बल होगा
गोल्ड को घोलने के लिए निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाता है?
कॉलम (A) में दिए गए रासायनिक पदार्थों का सुमेलन कॉलम (B) में दिए गए उनके अनुप्रयोगों से कीजिए।
कॉलम (A) | कॉलम (B) |
ब्लीचिंग पाउडर | काँच का विरचन |
बेकिंग सोडा | H2 तथा Cl2 का उत्पादन |
धावन सोडा | विरंजन |
सोडियम क्लोराइड | प्रति-अम्ल |
सुमेलन का सही सेट है -
हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के तनु जलीय विलयन में निम्नलिखित में से कौन उपस्थित होंगे?
कॉलम (A) में दिए गए महत्वपूर्ण रसायनों का सुमेलन कॉलम (B) में दिए गए उनके रासायनिक सूत्रों के साथ कीजिए।
कॉलम (A) | कॉलम (B) |
(a) प्लास्टर ऑफ़ पेरिस | Ca(OH)2 |
(b) जिप्सम | CaSO4. 1/2 H2O |
(c) ब्लीचिंग पाउडर | CaSO4.2H7O |
(d) बुझा चूना | CaOCl2 |
चींटी के दंश में उपस्थित अम्ल का नाम तथा इसका रासायनिक सूत्र दीजिए। चींटी के दंश के कारण हुई जलन से राहत पाने के लिए सामान्य विधि भी दीजिए।
उदासीनीकरण अभिक्रिया के दो उदाहरण दीजिए।