Advertisements
Advertisements
प्रश्न
प्रस्तुत कविता आदिवासी समाज की किन बुराइयों की ओर संकेत करती है?
उत्तर
कविता में प्रकृति के विनाश एवं विस्थापन के कठिन दौर के साथ-साथ संथाली समाज की अशिक्षा, कुरीतियों और शराब की ओर बढ़ते झुकाव को भी व्यक्त किया गया है जिसमें पूरी-पूरी बस्तियाँ डूबने जा रही हैं।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
माटी का रंग प्रयोग करते हुए किस बात की ओर संकेत किया गया है?
भाषा में झारखंडीपन से क्या अभिप्राय है?
दिल के भोलेपन के साथ-साथ अक्खड़पन और जुझारूपन को भी बचाने की आवश्यकता पर क्यों बल दिया गया है?
इस दौर में भी बचाने को बहुत कुछ बचा है - से क्या आशय है?
निम्नलिखित पंक्ति के काव्य-सौंदर्य को उद्घाटित कीजिए:
ठंडी होती दिनचर्या में,
जीवन की गर्माहट
निम्नलिखित पंक्ति के काव्य-सौंदर्य को उद्घाटित कीजिए:
थोड़ा-सा विश्वास
थोड़ा-सी उम्मीद
थोड़े-से सपने
आओ, मिलकर बचाएँ।
बस्तियों को शहर की किस आबो-हवा से बचाने की आवश्यकता है?
आप अपने शहर या बस्ती की किन चीज़ों को बचाना चाहेंगे?
आदिवासी समाज की वर्तमान स्थिति पर टिप्पणी करें।