Advertisements
Advertisements
प्रश्न
प्रथम संक्रमण श्रेणी के तत्व भारी संक्रमण तत्वों के अनेक गुणों से भिन्नता प्रदर्शित करते हैं। टिप्पणी कीजिए।
उत्तर
- प्रथम संक्रमण श्रेणी में, निम्न ऑक्सीकरण अवस्थाएं अधिक स्थायी होती हैं, जबकि भारी संक्रमण तत्वों की ऑक्सीकरण अवस्थाएं अधिक होती हैं।
- 5d संक्रमण श्रृंखला, 3d और 4d संक्रमण श्रृंखला की तुलना में उच्च आयनन एन्थैल्पी प्रदर्शित करती है।
- M-M बंधन भारी संक्रमण धातुओं में प्रचलित है, लेकिन पहली श्रृंखला में कम।
- प्रथम संक्रमण श्रेणी के तत्व 7 या 8 उपसहसंयोजन संख्या वाले संकुल नहीं बनाते हैं।
- पहली श्रेणी के तत्व लिगन्ड शक्ति के आधार पर उच्च या निम्न स्पिन संकुल बना सकते हैं, जबकि दूसरी श्रेणी के तत्व लिगन्ड शक्ति की परवाह किए बिना निम्न स्पिन संकुल बनाते हैं।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
संक्रमण तत्वों की मूल अवस्था में नीचे दिए गए d इलेक्ट्रॉनिक विन्यासों में कौन-सी ऑक्सीकरण अवस्था स्थायी होगी?
3d3, 3d5, 3d8 तथा 3d4
संक्रमण धातुओं के अभिलक्षण क्या हैं? ये संक्रमण धातु क्यों कहलाती हैं?
कारण देते हुए स्पष्ट कीजिए।
संक्रमण धातुओं की कणन एन्थैल्पी के मान उच्च होते हैं।
कारण देते हुए स्पष्ट कीजिए।
संक्रमण धातुएँ सामान्यतः रंगीन यौगिक बनाती हैं।
अंतराकाशी यौगिक क्या हैं?
आप निम्नलिखित को किस प्रकार से स्पष्ट करेंगे –
जलीय विलयन में कोबाल्ट (II) स्थायी है परंतु संकुलनकारी अभिकर्मकों की उपस्थिति में यह सरलतापूर्वक ऑक्सीकृत हो जाता है।
प्रथम संक्रमण श्रेणी में कौन-सी धातु बहुधा तथा क्यों +1 ऑक्सीकरण अवस्था दर्शाती हैं?
हुंड-नियम के आधार पर Ce3+ आयन के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास को व्युत्पन्न कीजिए तथा ‘प्रचक्रण मात्र सूत्र’ के आधार पर इसके चुंबकीय आघूर्ण की गणना कीजिए।
प्रथम श्रेणी के संक्रमण तत्वों के अभिलक्षणों की द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के वर्गों के संगत तत्वों से क्षैतिज वर्गों में तुलना कीजिए। निम्नलिखित बिंदु पर विशेष महत्त्व दीजिए –
आयनन एन्थैल्पी
अंतराकाशी यौगिक संक्रमण धातुओं के लिए भली प्रकार से ज्ञात क्यों हैं?