Advertisements
Advertisements
प्रश्न
रामू बिस्कुट के 4 पैकेट लेकर आया। हर पैकेट में 4 बिस्कुट थे। रामू ने कुल कितने बिस्कुट खरीदे?
उत्तर
रामू ने बिस्कुट के 4 पैकेट खरीदे। प्रत्येक पैकेट में 4 बिस्कुट हैं।
रामू ने खरीदे कुल बिस्कुट = 4 × 4 = 16
रामू ने 16 बिस्कुट खरीदे।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
एक मकड़ी के ______ पैर होते हैं।
+ के चिन्ह का इस्तेमाल करके दोबारा लिखो।
4 × 18 बराबर है ______ का 4 गुना या ______ + ______ + ______ + ______
बताओ कि ये कितना गुना हैं!
6 + 6 + 6 + 6 + 6 + 6 + 6 = ______ × ______= ______
चार-चार कदम की छलाँग दिखाओ
जल्दी बताओ -
8 × 3 = ______
एक पिकनिक में सभी बच्चों को 4 -4 फल दिए गए। बच्चों की संख्या 23 थी। बताओ कुल मिलाकर कितने फल बाँटे गए?
गुणा करें
21 × 4 =
गुणा करें
11 × 5 =
पहले अंदाजा लगाओ फिर गुणा करो:
एक किताब में 64 पन्ने हैं। ऐसी ही 8 किताबों में कितने पन्ने होंगे?
पहले जवाब का अंदाजा लगाओ, फिर इसे गुना करके देखो तुम्हारा अंदाजा कितना सही है?
42 × 23 = ______