Advertisements
Advertisements
प्रश्न
रात्रि पक्षियों के नेत्रों में शलाकाओं की संख्या की अपेक्षा शंकुओं की संख्या ______ होती है।
रिक्त स्थान भरें
उत्तर
रात्रि पक्षियों के नेत्रों में शलाकाओं की संख्या की अपेक्षा शंकुओं की संख्या कम होती है।
स्पष्टीकरण:
रात के पक्षी रात में देख सकते हैं, लेकिन दिन में नहीं। उनके रेटिना पर बहुत सी शलाकाएँ और केवल कुछ शंकु होते हैं। उल्लू के नेत्र में बड़ा कॉर्निया तथा बड़ी पुतली होती है, ताकि नेत्र में अधिक प्रकाश प्रवेश कर सके। इसी के साथ-साथ इसके रेटिना में बड़ी संख्या में शलाकाएँ होती हैं तथा केवल कुछ ही शंकु होते हैं। इसके विपरीत दिन के पक्षियों के नेत्रों में शंकु अधिक तथा शलाकाएँ कम होती हैं।
shaalaa.com
नेत्रों की देखभाल
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?