Advertisements
Advertisements
प्रश्न
रिक्त स्थान भरो-
नमूना → गुड़िया जैसी सुंदर
चीनी जैसा ________
उत्तर
चीनी जैसा मीठा
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
बहुविकल्पी प्रश्नोत्तर
‘मिठाईवाला’ पाठ के लेखक के नाम हैं
दिव्या कौन है?
सही शब्द चुनकर वाक्य पूरा करो।
छाता लेकर जाओ ______ भीग जाओगे।
अपने प्रदेश या किसी अन्य राज्य की किसी जनजाति के बारे में पता करो। उसके बारे में अपनी कक्षा में बताओ।
नीचे लिखे शब्दों में सही अक्षर भरो-
आक ______
नीचे लिखे शब्दों में सही अक्षर भरो-
______ मुद्र
शरीर भी कमज़ोर हो गया था।
काबुलीवाला दरवाज़े के पास खड़ा हो गया।
वर्षों बाद मिनी के पिता ने काबुलीवाले को उसकी किस बात से पहचान लिया?
विश्वेश्वरैया अपने मन में उठे सवालों का जवाब अपने अध्यापकों और बड़ों से जानने की कोशिश करते थे। क्या तुम अध्यापकों से पाठ्य पुस्तकों के सवालों के अतिरिक्त भी कुछ सवाल पूछते हो? कुछ सवालों को लिखो जो तुमने अपने अध्यापकों से पूछे हों।
यह लेख 1947 में लिखा गया था। तब से हिमालय से निकलनेवाली नदियों में क्या-क्या बदलाव आए हैं?
पेड़ और खंभे में दोस्ती कैसे हुई?
अपने-अपने घर का पता लिखिए तथा चित्र बनाकर वहाँ पहुँचने का रास्ता भी बताइए।
पाठ को पढ़ते हुए आपका ध्यान कई तरह के विराम चिह्नों की ओर गया होगा। अगले पृष्ठ पर दिए गए अंश से विराम चिह्नों को हटा दिया गया है। ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा उपयुक्त चिह्न लगाइए-
मुझ पर भी एक रात आसमान से गड़गड़ाती बिजली आकर पड़ी थी अरे बाप रे वो बिजली थी या आफ़त याद आते ही अब भी दिल धक-धक करने लगता है और बिजली जहाँ गिरी थी वहा खड्डा कितना गहरा पड़ गया था खंभे महाराज अब जब कभी बारिश होती है तो मुझे उस रात की याद हो आती है, अंग थरथर काँपने लगते हैं।
बहुविकल्पी प्रश्न
यासुकी-चान का घर इनमें से कहाँ था?
बहुविकल्पी प्रश्न
इनमें से किसे फास्ट फूड के नाम से जाना जाता है।
बहुविकल्पी प्रश्न
संघर्ष के कारण मैं तुनुकमिज़ाजी हो गया’–पाठ किस विधा पर आधारित है?
वर्षा ऋतु में जब आकाश में बादल घिर आते हैं तब मोर पंख फैलाकर धीरे-धीरे मचलने लगता हैयह मोहक दृश्य देखने का प्रयास कीजिए।
वाक्य जोड़ो।
नमूना → | सहेलियाँ नाचती हैं। वे गाती भी हैं। |
सहेलियाँ नाचती-गाती हैं। |
सब बच्चे हँसते हैं। वे खेलते भी हैं।
रिक्त स्थान भरो -
नमूना → गुड़िया जैसी सुंदर
दूध जैसा _______