Advertisements
Advertisements
प्रश्न
रिक्त स्थान भरो -
नमूना → गुड़िया जैसी सुंदर
रात जैसा _______
उत्तर
रात जैसा काला
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
कवि ने इस कविता के माध्यम से हमें क्या संदेश देना चाहा है?
मित्र किस प्रकार का दोमुंहा व्यवहार करते हैं।
गंगा ने शांतनु से कहा-"राजन! क्या आप अपना वचन भूल गए?" तुम्हारे विचार से शांतनु ने गंगा को क्या वचन दिया होगा?
तुम्हारे विचार से महाभारत के युद्ध को कौन रुकवा सकता था? कैसे?
महाभारत के युद्ध में दोनों पक्षों को बहुत हानि पहुँची। इस युद्ध को ध्यान में रखते हुए युद्धों के कारणों और परिणामों के बारे में कुछ पंक्तियाँ लिखो। शुरूआत हम कर देते हैं -
(1) युद्ध में दोनों पक्षों के असंख्य सैनिक मारे जाते हैं।
(2) ____________
(3) ____________
(4) ____________
(5) ____________
(6) ____________
सही शब्द चुनकर वाक्य पूरा करो।
वेणु सातवीं कक्षा में पढ़ता है ______ उसकी बहन आठवीं कक्षा में पढ़ती है।
हर्ष और कनक ने मंजरी को समुद्र से निकाला। इसके बाद उन्होंने मंजरी को प्राथमिक उपचार दिया। पता करो तुम कौन से प्राथमिक उपचार करोगे, यदि
- किसी का हाथ गर्म चीज़ से जल जाए
- पैर में काँच घुस जाए
- कोई ज़हरीला जंतु काट ले
पढ़ो और समझो
शांति + प्रिय = शांतिप्रिय
पढ़ो और समझो
मित्रता + पूर्ण = मित्रतापूर्ण
गारो लोग एक स्थान पर क्यों बस जाना चाहते थे?
शरीर भी कमज़ोर हो गया था।
इन वाक्य को पढ़ो और इसे प्रश्नवाचक वाक्य में बदलो।
आकाश में अँधेरा छाया हुआ था।
बहुविकल्पी प्रश्न
इस पाठ और लेखक का नाम इनमें से कौन-सा है?
'अब इस बार ये पैसे न लूँगा'-कहानी के अंत में मिठाईवाले ने ऐसा क्यों कहा?
क्या आपको लगता है कि-वक्त के साथ फेरी के स्वर कम हुए हैं? कारण लिखिए।
तोत्तो-चान सच बताए बिना क्यों नहीं रह सकी।
मान लीजिए कि आपके घर कोई मेहमान आ रहे हैं जो आपके प्रांत का पारंपरिक भोजन करना चाहते हैं। उन्हें खिलाने के लिए घर के लोगों की मदद से एक व्यंजन सूची ( मेन्यू) बनाइए।
माफ़ी माँगना मुश्किल होता है या माफ़ करना?अपने अनुभव के आधार पर लिखिए।
बहुविकल्पी प्रश्न
“बैचलर ऑफ हॉकी’ कहने का अभिप्राय क्या है?
यह पाठ एक ‘रेखाचित्र’ है। रेखाचित्र की क्या-क्या विशेषताएँ होती हैं? जानकारी प्राप्त कीजिए और लेखिका के लिखे किसी अन्य रेखाचित्र को पढ़िए।