Advertisements
Advertisements
प्रश्न
“रोग की रोकथाम उसके उपचार से बेहतर है" इस कथन की सार्थकता दिखाने के लिए आप कौन-सी सावधानियाँ बरतेंगे?
उत्तर
निम्नलिखित सावधानियों आवश्यक है "रोग की रोकथाम उसके उपचार से बेहतर है " को उचित ठहराने के लिए:
- स्वस्थ और संतुलित आहार लेना
- शारीरिक और सार्वजनिक स्वच्छता बनाए रखें
- स्वच्छ वायु और सुरक्षित पेयजल
- नियमित चिकित्सा जांच
- स्वच्छता की स्थिति बनाए रखें
- खुले में शौच के खिलाफ जन जागरूकता पैदा करें
- टीकाकरण
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
ऐसे तीन कारण लिखिए जिससे आप सोचते हैं कि आप बीमार हैं तथा चिकित्सक के पास जाना चाहते हैं। यदि इनमें से एक भी लक्षण हो तो क्या आप फिर भी चिकित्सक के पास जाना चाहेंगे ? क्यों अथवा क्यों नहीं?
एक बच्चा अपनी बीमारी के विषय में नहीं बता पा रहा है। हम कैसे पता करेंगे कि
- बच्चा बीमार है?
- उसे कौन-सी बीमारी है?
निम्नलिखित किन परिस्थितियों में कोई व्यक्ति ही पुनः बीमार हो सकता है? क्यों?
- जब वह मलेरिया से ठीक हो रहा है।
- वह मलेरिया से ठीक हो चुका है और वह चेचक रोगी की सेवा कर रहा है।
- मलेरिया से ठीक होने के बाद चार उपवास करता है और चेचक के रोगी की सेवा कर रहा है?
निम्नलिखित में से कौन-सा विषाणु रोग नहीं है?
निम्नलिखित में से कौन-सा जीवाणु रोग नहीं है?
निम्नलिखित में से कौन सा रोग मच्छर से संचरित नहीं होता है?
रोग से क्या तात्पर्य है? आपने कितने प्रकार के रोगों का अध्ययन किया है? उनके उदाहरण दीजिए।
रोग लक्षण से आप क्या समझते हैं? दो उदाहरण देकर व्याख्या कीजिए।
प्रतिरक्षा-तंत्र (Immune system) हमारे स्वास्थ्य के लिए क्यों आवश्यक है?