Advertisements
Advertisements
प्रश्न
रोकड़ प्रवाह शब्द का अर्थ बताइए।
टिप्पणी लिखिए
उत्तर
रोकड़ प्रवाह (Cash flows) रोकड़ एवं रोकड़ तुल्यों के अंतर्वाह (Inflows) एवं बहिर्वाह (outflows) होते हैं। रोकड़ प्रवाह तब होता है जब किसी लेनदेन में सौदा होने से पूर्व उपलब्ध रोकड़् या रोकड़ तुल्यों की राशि में परिवर्तन होता है। यदि लेनदेन का प्रभाव रोकड़ या इसके तुल्यों में वृद्धि करता है तो यह रोकड़ का अंतर्वाह (स्रोत) कहलाता है और यदि यह कुल रोकड़ में कमी लाता है तो यह रोकड़ का बहिर्वाह (उपयोग) कहलाता है।
shaalaa.com
रोकड़ प्रवाह
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?