Advertisements
Advertisements
प्रश्न
साधारण लोगों का भक्ति के प्रति आकर्षित होने का कौन-सा कारण होता है?
टिप्पणी लिखिए
उत्तर
साधारण लोग भक्ति मार्ग या परंपरा की ओर इसलिए आकर्षित हुए, क्योंकि हमारी वैदिक परंपरा बहुत कठोर थी, इसमें जाति व वर्गों को ध्यान में रखा जाता था। यह कुछ लोगों को ही पूजा करने की अनुमति नहीं देता था। वे मंदिर में भी प्रवेश नहीं कर सकते थे, लेकिन भक्ति का पथ सबके लिए खुला था, चाहे वह धनी हो या गरीब, ऊँची जाति का हो या नीची जाति का, स्त्री हो या पुरुष।
shaalaa.com
भक्ति की शुरुआत
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?