Advertisements
Advertisements
प्रश्न
सामान्यतः अधातु विद्युत के चालक नहीं होते हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा विद्युत का अच्छा चालक है?
विकल्प
हीरा
ग्रेफाइट
सल्फर
फुलेरीन
उत्तर
ग्रेफाइट
स्पष्टीकरण -
दिए गए विकल्पों में से केवल ग्रेफाइट मुक्त इलेक्ट्रॉनों की उपस्थिति के कारण विद्युत का सुचालक है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
ऐसी धातु का उदाहरण दीजिए जो कमरे के ताप पर द्रव होती है।
ऐसी धातु का उदाहरण दीजिए जो चाकू से आसानी से काटा जा सकता है।
ऐसी धातु का उदाहरण दीजिए जो ऊष्मा की कुचालक होती है।
आघातवर्ध्य का अर्थ बताइए।
आपको एक हथौड़ा, बैटरी, बल्ब, तार एवं स्विच दिया गया हैः
- इनका उपयोग कर धातुओं एवं अधातुओं के नमूनों के बीच आप विभेद कैसे कर सकते हैं?
- धातुओं एवं अधातुओं में विभेदन के लिए इन परीक्षणों की उपयोगिताओं का आकलन कीजिए।
ऑक्सीजन के साथ संयुक्त होकर अधातुएँ कैसे ऑक्साइड बनाती हैं?
ऐक्वा रेजिया का संयोजन है
वायु के लंबे समय तक उद्भासन से सिल्वर की वस्तुएँ काली हो जाती है। यह निम्नलिखित में से किसके बनने के कारण होता है?
सामान्यतः अधातुएँ चमकीली नहीं होती। निम्नलिखित में से कौन-सी अधातु चमकीली है?
निम्नलिखित में से कौन-सी अधातु एक द्रव है?