Advertisements
Advertisements
प्रश्न
सेवानिवृत्त/मृत साझेदार फर्म की ख्याति में उसका भाग पाने का अधिकारी क्यों होता है?
संक्षेप में उत्तर
उत्तर
सेवानिवृत्त/मृत साझेदार, ख्याति के भाग को जो की विद्यमान साझेदारों के सामूहिक प्रयत्नों का फल होता है, पाने का अधिकारी है। इसलिए किसी साझेदार के सेवानिवृत्ति/मृत्यु के समय, साझेदारों के मध्य ख्याति का मूल्यांकन समझौते की शर्तों के अनुसार किया जाएगा। सेवानिवृत्त/मृतक को उसके हिस्से की क्षतिपूर्ति विद्यमान साझेदारों के द्वारा उनके अभिलाभ अनुपात में करेंगे।
shaalaa.com
ख्याति का व्यवहार
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?