Advertisements
Advertisements
प्रश्न
सौर विद्युत सेल सूर्य की किरणों की प्रकाशीय ऊर्जा का रूपांतरण सीधे ______ में करते हैं।
विकल्प
रासायनिक ऊर्जा
प्रकाशीय ऊर्जा
यांत्रिक ऊर्जा
विद्युत ऊर्जा
MCQ
रिक्त स्थान भरें
उत्तर
सौर विद्युत सेल सूर्य की किरणों की प्रकाशीय ऊर्जा का रूपांतरण सीधे विद्युत ऊर्जा में करते हैं।
स्पष्टीकरण:
सौर विद्युत सेल सूर्य की किरणाें की प्रकाशीय ऊर्जा का रूपांतरण सीधे विद्युत ऊर्जा में करते हैं। इस प्रक्रिया को ‘फोटो व्होल्टाईक परिणाम’ (photovoltaic effect) कहते हैं। इस प्रकार के ऊर्जा रूपांतरण से प्राप्त होनेवाली विद्युत शक्ति यह दिष्ट (DC) शक्ति के रुप में ऊपलब्ध होती है। सौर विद्युत सेल अर्धवाहक (semiconductor) इस विशिष्ट प्रकार के पदार्थ से (उदा. सिलिकॉन) बने होेते हैं।
shaalaa.com
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?