Advertisements
Advertisements
प्रश्न
सही वाक्य को ढूंढ़िए -
विकल्प
लाइसोसोम में भरे हुए एंजाइम रूक्ष अंतर्द्रव्यी जालिका (RER) से बने होते हैं
रूक्ष अंतर्द्रव्यी जालिका एवं चिकनी अंतर्द्रव्यी जालिका क्रमशः लिपिड एवं प्रोटीन बनाती हैं
अंतर्द्रव्यी जालिका का कोशिका झिल्ली के नष्ट होने से संबंध है
यूकैरियोटिक केंद्रक के केंद्रकद्रव्य में केंद्रकाभ होता है
उत्तर
लाइसोसोम में भरे हुए एंजाइम रूक्ष अंतर्द्रव्यी जालिका (RER) से बने होते हैं
स्पष्टीकरण -
रफ एंडोप्लाज्मिक रेटिकुलम (RER) और स्मूथ एंडोप्लाज्मिक रेटिकुलम (SER) क्रमशः प्रोटीन और लिपिड का उत्पादन करते हैं। एंडोप्लाज्मिक रेटिकुलम (ER) प्लाज्मा झिल्ली के निर्माण के साथ-साथ कुछ अन्य ऑर्गेनेल (झिल्ली जैवजनन) से संबंधित है। न्यूक्लियॉइड प्रोकैरियोट्स की अपरिभाषित परमाणु सामग्री को संदर्भित करता है, जैसे बैक्टीरिया जो एक परमाणु झिल्ली से रहित होता है।