Advertisements
Advertisements
प्रश्न
समांतर चतुर्भुज ABCD का क्षेत्रफल 90 cm2 है। ज्ञात कीजिए :
ar (ΔABD)
योग
उत्तर
दिया गया है, समांतर चतुर्भुज का क्षेत्रफल, ABCD = 90 cm2
हम जानते हैं कि यदि एक त्रिभुज और एक समांतर चतुर्भुज एक ही आधार पर और एक ही समांतर रेखाओं के बीच हों, तो त्रिभुज का क्षेत्रफल समांतर चतुर्भुज के क्षेत्रफल के आधे के बराबर होता है।
यहाँ, ΔABD और समांतर चतुर्भुज ABCD एक ही आधार AB पर और एक ही समांतर रेखाओं AB और CD के बीच हैं।
तो, ar (ΔABD) = `1/2` ar (ABCD)
= `1/2` × 90 = 45 सेमी2 ......[∴ ar (ABCD) = 90 सेमी2]
shaalaa.com
एक ही आधार पर और एक ही समांतर रेखाओं के बीच आकृतियाँ
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?