Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्नलिखित जानकारी के आधार पर पत्र-लेखन कीजिए:
संजय/साधना कपूर, 5 ‘स्वानुभव’ साई नगर, सोलापुर से अपने मित्र/सहेली आर्जव/आर्जवी गाडेकर, 1143 − अविष्कार नगर, पुणे को गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के उपलक्ष्य में अभिनंदन करने हेतु पत्र लिखता/लिखती है। |
उत्तर
संजय कपूर
5, 'स्वानुभव', साई नगर
सोलापुर – 413001
दिनांक: 5 अप्रैल 2025
प्रिय आर्जव,
सप्रेम नमस्कार।
आशा है कि तुम स्वस्थ, प्रसन्न और उत्तम उत्साह में होगे।
अभी-अभी यह सुनकर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि तुमने पुणे में आयोजित राज्यस्तरीय गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह तुम्हारी कड़ी मेहनत, लगन और संगीत के प्रति समर्पण का परिणाम है। तुम्हारी इस उपलब्धि पर मुझे गर्व है और मैं दिल से तुम्हें ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएँ देता हूँ।
तुम्हारी मधुर आवाज़ और सुरों की समझ ने निश्चित ही सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया होगा। आशा करता हूँ कि तुम आगे भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहो और संगीत के क्षेत्र में नए-नए मुकाम हासिल करो।
जल्द ही मिलने की आशा में। सोलापुर आओ तो अवश्य मिलना।
पुनः हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ।
तुम्हारा सच्चा मित्र,
संजय कपूर