Advertisements
Advertisements
प्रश्न
सोचो, जब सेरिंग के बाबा ने अपने घरवालों को चिट्ठी दिखाई, तो घर के अलग-अलग लोगों को कैसा लगा होगा?
उत्तर
सेरिंग के पिता के प्रमोशन से परिवार में सभी बहुत खुश थे। एक नए शहर में जाने के लिए सेरिंग उत्साहित हो गया। लेकिन सेरिंग के पिता, माता और दादा-दादी नए शहर में शिफ्ट होने की व्यवस्था करने को लेकर थोड़े चिंतित थे।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
छोटी बहन के आने से निम्मी के सभी घरवालों के जीवन में क्या-क्या बदलाव आएँगे? जैसे -
- अब निम्मी अपना दिन कैसे बिताएगी?
- माँ अब क्या-क्या नए काम करेगी?
- पिताजी, दादी और चाचा के दिनभर के कामों में निम्मी की नई बहन के आने से बदलाव हो जाएँगे। क्या तुम बता सकते हो कैसे?
क्या तुम्हारे घर में या आस-पड़ोस के किसी घर में बच्चे का जन्म हुआ है?
- घर में नन्हा बच्चा आने से कैसा लगता है?
- इससे घर में क्या-क्या बदलाव आते हैं?
तुम जब किसी शादी में गए थे, उसमें तुमने क्या-क्या देखा? अपनी कॉपी में चित्र बनाकर बताओ। कक्षा के और बच्चों के चित्र भी देखो।
बदलाव का कारण लिखो।
सेरिंग के परिवार में -
बदलाव का कारण लिखो।
नाज़ली के परिवार में -
याद है, कक्षा तीन में तुमने सीतम्मा के परिवार के पेड़ का चित्र देखा था?
- तुमने अपने परिवार के पेड़ का चित्र भी बनाया था। चलो, फिर से परिवार का पेड़ बनाएँ।
- अपने दादा-दादी या नानी-नाना से पता करो कि जब वे तुम्हारी उम्र के थे, तब उनके परिवार में कौन-कौन थे? अपनी कॉपी में उनमें से किसी एक के बचपन के परिवार का पेड़ बनाओ।
- क्या इस परिवार के पेड़ में तुम या तुम्हारे भाई-बहन, माँ-पिताजी कहीं दिखाई दे रहे हैं?
- अब तुम अपने आज के परिवार का पेड़ अपनी कॉपी में बनाओ।
- इस पेड़ में अब तुम कहाँ हो? आज तुम्हारे परिवार में कौन-कौन हैं? तुम्हारे दादा-दादी या नानी-नाना कहाँ हैं?
तुम्हारे आज के परिवार का पेड़ तुम्हारे दादा, दादी, नाना या नानी के बचपन के पेड़ से किस तरह अलग है?
तुम कहाँ तक पढ़ाई करना चाहते हो?
तुम्हारे मम्मी-पापा ने कहाँ तक पढ़ाई की है?
तुम्हारी दादी और नानी की शादी किस उम्र में हुई थी?