Advertisements
Advertisements
प्रश्न
सपाट आकार का एक बड़ा बरतन लो। यह बरतन समतल जमीन अथवा मेज पर रखो। बरतन लगभग भरेगा; इतना पानी भरो इस बरतन के पानी में लहरें उत्पन्न करनी हैं।
- बरतन को स्पर्श न करते हुए अथवा धक्का न लगाते हुए क्या लहरें उत्पनन की जा सकती हैं? वैसा प्रयास करो।
- तुम किस-किस प्रकार से लहरें उत्पनन कर सकोगे?
लघु उत्तरीय
उत्तर
- हाँ, बर्तन को स्पर्श किए बिना लहरें उत्पन्न की जा सकती हैं हवा, ध्वनि तरंगें और कंपन से लहरें बनाई जा सकती हैं। हवा फूंकने या पंखे से। तेज़ ध्वनि या कंपन से। बर्तन के पास कोई वस्तु हिलाने से।
- लहरें उत्पन्न करने के तरीके: पानी में उंगली या वस्तु डालकर हिलाने से। पत्थर या कोई वस्तु गिराने से। हवा या ध्वनि से। कंपन से।
हवा, ध्वनि, कंपन और स्पर्श से पानी में लहरें उत्पन्न की जा सकती हैं।
shaalaa.com
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?