हिंदी

सुभद्रा कुमारी चौहान की कविता ‘झाँसी की रानी’ में किन-किन स्वतंत्रता सेनानियों के नाम आए हैं? - Hindi (हिंदी)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

सुभद्रा कुमारी चौहान की कविता ‘झाँसी की रानी’ में किन-किन स्वतंत्रता सेनानियों के नाम आए हैं?

एक पंक्ति में उत्तर

उत्तर

झाँसी की रानी’ कविता में रानी लक्ष्मीबाई के अलावे नाना धुंधूपंत, तात्या टोपे, अज़ीमुल्ला खान, अहमद शाह मौलवी तथा वीर कुंवर सिंह के नाम आए हैं।

shaalaa.com
गद्य (Prose) (Class 7)
  क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
अध्याय 17: वीर कुँवर सिंह - अतिरिक्त प्रश्न

APPEARS IN

एनसीईआरटी Hindi - Vasant Part 2 Class 7
अध्याय 17 वीर कुँवर सिंह
अतिरिक्त प्रश्न | Q 12

संबंधित प्रश्न

हिमालय अपना सिर क्यों धुनता है?


बहुविकल्पी प्रश्नोत्तर

फिर वह सौदा भी कैसा भी सस्ता बेचता है? अर्थ के आधार पर वाक्य भेद है


सही मिलान करो

तुम्हारे शरीर में

चाँद पर पहुँचा है।

मनुष्य अपनी बुद्धि के बल से

शिराओं और धमनियों का जाल बिछा हुआ है।

रोबोट का मस्तिष्क

लोहा-इस्पात और प्लास्टिक का बना है।

रोबोट का शरीर

विषैले और विषम वातावरण में काम कर सकता है।

रोबोट

कंप्यूटर है।


मंजरी बिलकुल गुड़िया जैसी सुंदर थी। तुम्हें सबसे सुंदर कौन लगती/लगता है? क्यों?


सरकस के बारे में कौन-कौन सी अफ़वाहें फैली हुई थीं?


नीचे लिखे शब्दों में सही अक्षर भरो-

व ______


इन वाक्य को पढ़ो और इसे प्रश्नवाचक वाक्य में बदलो।

ज्ञान असीमित है।


पोंगल के दिन घर आँगन को रंगोली से सजाते हैं। रंगोली बनाने के लिए किन-किन चीज़ों का प्रयोग किया जाता है? सूची बनाओ।


झलकारीबाई, लक्ष्मीबाई की हमशक्ल थी। तुम्हारे विचार से हमशक्ल होने के क्या-क्या लाभ या हानि हो सकते हैं?


यह लेख 1947 में लिखा गया था। तब से हिमालय से निकलनेवाली नदियों में क्या-क्या बदलाव आए हैं?


नाटक में आपको सबसे बुद्विमान पात्र कौन लगा और क्यों?


अनुमान लगाइए कि जिस समय बच्ची को चोर ने उठाया होगा वह किस स्थिति में होगी? क्या वह पार्क/ दान में खेल रही होगी या घर से रूठकर भाग गई होगी या कोई अन्य कारण होगा?


बहुविकल्पी प्रश्न
खंभे के स्वभाव के बारे में पेड़ क्या सोचता था?


साँस लेने पर शुद्ध वायु से जो ऑक्सीजन प्राप्त होती है, उसे शरीर के हर हिस्से में कौन पहुँचाता है-


माधवदास क्यों बार-बार चिड़िया से कहता है कि यह बगीचा तुम्हारा ही है? क्या माधवदास निःस्वार्थ मन से ऐसा कह रहा था? स्पष्ट कीजिए।


यासुकी-चान को अपने पेड़ पर चढ़ाने के लिए तोत्तो-चान ने अथक प्रयास क्यों किया? लिखिए।


'यासुकी-चान के लिए पेड़ पर चढ़ने का यह ______ अंतिम मौका था।'-इस अधूरे वाक्य को पूरा कीजिए और लिखकर बताइए कि लेखिका ने ऐसा क्यों लिखा होगा?


तोत्तो-चान को यासुकी-चान कहाँ मिला?


कंचे कैसे थे?


बहुविकल्पी प्रश्न

मंगल पांडे ने अंग्रेजों के विरुद्ध कहाँ बगावत किया था?


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×