Advertisements
Advertisements
प्रश्न
स्वच्छ आकाश का रंग नीला क्यों होता है?
संक्षेप में उत्तर
उत्तर
जब सूर्य का प्रकाश वायुमंडल से होकर गुजरता है, तो हवा में मौजूद महीन कण नीले रंग (कम तरंग दैर्ध्य) को लाल रंग की तुलना में अधिक मजबूती से बिखेरते हैं। सबसे अधिक बिखरा हुआ नीला प्रकाश हमारी आँखों में प्रवेश करता है। अतः आकाश का रंग नीला दिखाई देता है।
shaalaa.com
वायुमंडलीय अपवर्तन
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?