Advertisements
Advertisements
प्रश्न
स्वच्छ एवं नामांकित आकृति बनाएँ।
तंत्रिका कोशिका
उत्तर
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
परिच्छेद पूर्ण कीजिए।
अंगीठी पर दूध उबालने के लिए रखा था। रसिका टीवी देखने में मग्न थी। इतने में उसे कुछ जलने की बू आई। वह दौड़ते हुए रसोईघर में आई। दूध उफनकर पतीले से बाहर आ रहा था। क्षणमात्र में उसने पतीला हाथ से पकड़ा। तुरंत चिल्लाई और पतीला छोड़ दिया। यह क्रिया ______ कोशिकाओं द्वारा नियंत्रित की गई। इस कोशिका के ______ के वैशिष्ट्यपूर्ण अग्र से जानकारी ग्रहण की गई। वहाँ से यह जानकारी ______ की ओर और वहाँ से ______ के अग्रतक भेजी गई। निर्मित हुए रसायन तंत्रिका कोशिका की अतिसूक्ष्म खोखली जगह से अर्थात ______ से जाते हैं। इस प्रकार का शरीर में संवहन होता है और आवेग ______ से ______ तक पहुँचाया जाकर ______ क्रिया पूर्ण होती है।
(तंत्रिका कोशिका, मांसपेशी, आवेग, वृक्षिका, अक्षक तंत्र, संपर्कस्थान, प्रतिवर्ती क्रिया, कोशिका काया)
टिप्पणी लिखिए।
तंत्रिका कोशिका