Advertisements
Advertisements
प्रश्न
टीकाकरण किसे कहते है यह स्पष्ट कीजिए।
संक्षेप में उत्तर
उत्तर
- टीकाकरण का अर्थ है "टीका देना" टीका एक प्रतिजन (antigen) युक्त पदार्थ है। किसी विशिष्ट रोगजंतु या रोग के खिलाफ स्थायी अथवा कुछ समयावधि तक प्रतिकारकक्षमता प्राप्त करने के लिए टीके लगाए जाते हैं।
- पहले के समय में रोगजंतुओं का उपयोग करके टीके बनाए जाते थे। रोगजंतुओं को पूरी तरह मारकर अथवा अधमरा करके टीके बनाए जाते थे। परंतु इससे कुछ लोगों में रोगजंतुओं से संबंधित रोग होने की संभावना होती थी।
- अत: टीकों के उपयोग से होने वाले रोग से बचने के लिए वैज्ञानिकों ने जैवप्रौद्योगिकी का उपयोग करके कृत्रिम विधि से टीके तैयार कर दिए। उन्होंने रोग जंतुओं के वे प्रथिन जो प्रतिजन (Antigen) का कार्य करते हैं, उनके जनुक प्राप्त कर उनकी सहायता से प्रयोगशाला में ही वह प्रतिजन तैयार कर दिया तथा उनका उपयोग टीके के रूप में किया।
- इस प्रकार के टीके का उपयोग करने से शरीर में रोगप्रतिकारक शक्ति निर्मित होती है। व्यक्ति को रोगमुक्त रखने के लिए इस प्रकार के टीके लगवाना ही टीकाकरण कहलाता है।
- इन प्रतिजन प्रथिन से युक्त इंजेक्शन लेने से हमारे शरीर की रोगप्रतिकारक क्षमता बढ़ जाती है।
इस कारण अधिक क्षमतावाला और स्थिर तापमान वाला टीका लगाने से पीलिया, हेपेटाइटिस जैसे रोगों से हम स्वयं को दूर रख सकते हैं। तथा स्वस्थ बने रह सकते हैं।
shaalaa.com
जैवप्रौद्योगिकी के व्यावहारिक उपयोग
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
इन्सुलिन बनने की क्षमता से संबंधित रोग अर्थात ______ है।
निम्नलिखित गलत कथन को सही करके पुन: लिखिए।
बॅसिलस थुरेंजिनेसिस इस जीवाणु के जनुक निकालकर उसे सोयाबीन के बीजों में ड़ालते है।
टिप्पणी लिखो।
जैव प्रौद्योगिकी : व्यावहारिक उपयोग
कीटनाशक को फवारते समय आप कौन-सी सावधानियॉं बरतेोगे?
सहसंबंध पहचानकर अपूर्ण सहसंबंध पूर्ण करो।
______ : बौनापन : : फॅक्टर VIII : हिमोफेलिआ
जनुकीय दृष्टि से उन्नत फसलें किसे कहते हैं? दो उदाहरण लिखिए।
सही सहसंबंध पहचानिए:
इन्सुलिन : मधुमेह :: इंटरफेरॉन : ______
जनुकीय दृष्टि से उन्नत फसले की परिभाषा लिखिए।
डी. एन. ए. फिंगरप्रिंटिंग क्या है?
डी. एन. ए. फिंगरप्रिंटिंग तकनीक का उपयोग मुख्यतः कौनसे क्षेत्र में किया जाता हैं?