Advertisements
Advertisements
प्रश्न
तीन-चार वाक्यों में उत्तर लिखो:
रक्षामंत्री ने डॉ. कलाम जी से कब और क्या पूछा था?
लघु उत्तरीय
उत्तर
'अग्नि' मिसाइल का दूसरी बार प्रक्षेपण २२ मई, १९८९ को निर्धारित किया गया था। यह पूर्णिमा की रात थी, लेकिन पहले मिली असफलता के कारण डॉ. कलाम जी की पूरी टीम रात की सुंदरता के बावजूद इस बात को लेकर सशंकित थी कि क्या इस बार प्रक्षेपण सफल होगा? उसी रात लंबी खामोशी के बाद रक्षामंत्री महोदय ने डॉ. कलाम जी से पूछा कि कलाम! कल तुम 'अग्नि' की कामयाबी का जश्न मनाने के लिए मुझसे क्या उपहार चाहोगे?
shaalaa.com
गद्य (7th Standard)
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?