हिंदी

तनु माचिस के डिब्बों से एक मंच बना रही है। वह पहले माचिस की डिब्बियाँ इस तरह लगाकर एक परत तैयार करती है। वह ऐसी परतें बनती है और उसका मंच कुछ इस तरह दिखता है। किसका आयतन - Mathematics (गणित)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

तनु माचिस के डिब्बों से एक मंच बना रही है।

वह पहले माचिस की डिब्बियाँ इस तरह लगाकर एक परत तैयार करती है।

वह ऐसी परतें बनती है और उसका मंच कुछ इस तरह दिखता है।

किसका आयतन ज़्यादा है - तुम्हारी 'गणित का जादू' किताब का या तनु के इस मंच का?

टिप्पणी लिखिए

उत्तर

'गणित का जादू' बुक का मात्रा 540 सेमी घन है, जबकि प्लेटफॉर्म का मात्रा 560 सेमी घन है।

इस प्रकार, तनु के प्लेटफॉर्म में 'गणित का जादू'  बुक की तुलना में अधिक मात्रा है।

shaalaa.com
आयतन
  क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
अध्याय 14: कितना बड़ा? कितना भारी? - कितना बड़ा? कितना भारी? [पृष्ठ १९२]

APPEARS IN

एनसीईआरटी Math - Magic [Hindi] Class 5
अध्याय 14 कितना बड़ा? कितना भारी?
कितना बड़ा? कितना भारी? | Q 6.3 | पृष्ठ १९२

संबंधित प्रश्न

35 कंचों की मदद से अपना मापक गिलास खुद तैयार करो।

एक गिलास लो और उस पर '0' का निशान लगाओ। फिर उसमें 5 कंचे डालकर 5 M का निशान लगाओ।

उसमें फिर 5 कंचे और डालो और पानी के नए स्तर पर 10 M लिखो। इसी प्रकार 15 M, 20 M, 25 M, 30 M और 35 M के निशान लगाओ।

अब हर चीज़ को अपने बनाए हुए मापक गिलास में डालो और अपने अंदाज़े को जाँचो।

इसी तरह और चीज़ों जैसे बॉल, पत्थर आदि से भी करो और तालिका पूरी करो।

चीज़ का नाम उसका आयतन (कितने कंचे)
   
   
   
   

अपनी मापक बोतल से पता करो:

6 कंचों का आयतन कितना है? ______ mL


अपनी मापक बोतल से पता करो:

16 एक रुपये के सिक्कें का आयतन क्या होगा? ______ mL

अब इन्हें मन-ही-मन हल करो।


अपनी मापक बोतल से पता करो:

32 एक रुपये के सिक्कें का आयतन ______ mL होगा।


मौली ने 5 रुपये के कुछ सिक्के मापक बोतल में डाले। उसे कितने सिक्के डालने होंगे

  • अगर 30 mL पानी ऊपर उठता है तो?
  • अगर 60 mL पानी ऊपर उठता है तो?

अरे, मेरी 'गणित का जादू' किताब लगभग ______ cm लंबी है। तो ______ cm घन इसकी लंबाई में फिट हो जाएँगा।


तो कुल मिलाकर ______ cm घन इस गणित किताब पर फिट हो जाएँगे।


अब अगर इन सारे घनों को एक कतार में लगाया जाए, तो वह कतार कितनी लंबी होगी? ______ सेंटीमीटर


इन चीजों के आयतन का सेंटीमीटर घनों में अंदाज़ा लगाओ।

एक रबर का आयतन लगभग ______ घन सेंटीमीटर होगा।


तनु माचिस के डिब्बों से एक मंच बना रही है।

वह पहले माचिस की डिब्बियाँ इस तरह लगाकर एक परत तैयार करती है।

वह ऐसी परतें बनती है और उसका मंच कुछ इस तरह दिखता है।

अगर ये सारे घन एक कतार में रख दिए जाएँ तो वह कतार कितनी लंबी होगी? ______ सेंटीमीटर


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×