Advertisements
Advertisements
प्रश्न
तोत्तो-चान ने अपने पेड़ पर चढ़ने का न्योता किसे दिया था?
उत्तर
तोत्तो-चान ने अपने पेड़ पर चढ़ने का न्योता यासुकी-चान को दिया था।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
पक्षी कहाँ का जल पीना पसंद करते हैं?
बंधन किसका है?
पिंजरे में पक्षियों को क्या-क्या कष्ट है?
पक्षी मनुष्यों से क्या चाहते हैं?
बहुविकल्पी प्रश्नोत्तर
‘मिठाईवाला’ पाठ के लेखक के नाम हैं
हर्ष और कनक छोटे होने पर भी समुद्र की लहरों में कैसे तैर सकते थे?
गारो पहाड़ किस प्रदेश में हैं? मानचित्र पर उस प्रदेश का नाम लिखो।
गारो लोगों ने बहुत लंबी यात्रा की थी। यदि तुमने भी कोई लंबी यात्रा की हो तो अपनी यात्रा के बारे में लिखो।
नीचे लिखे शब्दों में सही अक्षर भरो-
______
इस एकाँकी का कक्षा में अभिनय करो। तुम बिना किसी अतिरिक्त सामग्री के भी नाटक का मंचन कर सकते हो।
इस कहानी में रोहिणी चिक के पीछे से बात करती है। क्या आज भी औरतें चिक के पीछे से बात करती हैं? यदि करती हैं तो क्यों? आपकी राय में क्या यह सही है?
माधवदास के बार-बार समझाने पर भी चिड़िया सोने के पिंजरे और सुख-सुविधाओं को कोई महत्त्व नहीं दे रही थी। दूसरी तरफ़ माधवदास की नज़र में चिड़िया की ज़िद का कोई तुक न था। माधवदास और चिड़िया के मनोभावों के अंतर क्या-क्या थे? अपने शब्दों में लिखिए।
बहुविकल्पी प्रश्न
तोत्तो-चान किस काम को आसान समझ रही थी?
तोत्तो-चान क्या नहीं समझ पाई?
पेड़ पर बैठे-बैठे यासुकी-चान और तोत्तो-चान क्या करते रहे?
हर खेल के अपने नियम, खेलने के तौर-तरीके और अपनी शब्दावली होती है। जिस खेल में आपकी रुचि हो उससे संबंधित कुछ शब्दों को लिखिए, जैसे-फुटबॉल के खेल से संबंधित शब्द हैं-गोल, बैकिंग, पासिंग, बूट इत्यादि।
लेखिका मोर-मोरनी को कहाँ से लाई?
रिक्त स्थान भरो -
नमूना → गुड़िया जैसी सुंदर
दूध जैसा _______
रिक्त स्थान भरो -
नमूना → गुड़िया जैसी सुंदर
हाथी जैसा ______