Advertisements
Advertisements
प्रश्न
त्रि-संलयन कहाँ और कैसे संपन्न होता है?
लघु उत्तरीय
उत्तर
एक भ्रूण पुटी (भ्रूणकोश) में दो प्रकार के संलयन (संगलन), युग्मकसंलयन तथा त्रिसंलयन स्थान लेते हैं अत: इस परिघटना को दोहरा निषेचन कहा जाता है। जो कि पुष्पी पादपों के लिए एक अनूठी घटना है। त्रिसंलयन के पश्चात् केंद्रीय कोशिका प्राथमिक भ्रूणपोष कोशिका बन जाती है तथा भ्रूणपोष के रूप में विकसित होने लगती है जबकि युग्मनज एक भ्रूण के रूप में विकसित होता है।
shaalaa.com
दोहरा निषेचन (द्वि - निषेचन)
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?