Advertisements
Advertisements
प्रश्न
तुम जहाँ कहीं भी हो, देखो कि तुम्हारे पूर्व में कौन-कौन सी मज़ेदार चीज़ें हैं?
उत्तर
जंगल, पहाड़, नदी, घर, खेत, खेल का मैदान, पेड़, सड़क, कक्षा का कमरा, या रसोई घर, आदि।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
लकड़ी के फट्टों से बनी नाव बहुत दूर तक नहीं जा पाती। यदि हवा साथ दे तो ऐसी नाव लगभग एक घंटे में 4 किलोमीटर तक चली जाती है।
10 किलोमीटर तक जाने में इन्हें कितना समय लगेगा?
लकड़ी के फट्टों से बनी नाव बहुत दूर तक नहीं जा पाती। यदि हवा साथ दे तो ऐसी नाव लगभग एक घंटे में 4 किलोमीटर तक चली जाती है।
अंदाज़ा लगाओ, तुम तेज़ चलकर एक घंटे में कितनी दूरी तक जा सकते हो?
सूरज की ओर देखो और पता करो कि वह किस दिशा में उगता है?
अपने पश्चिम की ओर दिखने वाली दो चीज़ों के नाम लिखो।
अलग-अलग तरह की नावों को देखो।
कुछ नावों में मोटर लगी होती हैं और वे समुद्र में बहुत दूर तक चली जाती हैं। समुद्र में दूर जाकर उन्हें ज़्यादा मछलियॉँ मिल जाती हैं। मोटर लगी नावें लगभग 20 किलोमीटर प्रति घंटे तक की चाल से चलती हैं।
85 किलोमीटर जाने में उन्हें कितना समय लगेगा?