Advertisements
Advertisements
प्रश्न
तुम नीचे दिए गए वाक्य को किस तरह से कहोगे?
दान के वक्त उनकी मुट्ठी बंद हो जाती थी।
उत्तर
दान के समय उनके हाथ से पैसे नहीं निकलते थे।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
राज्यसभा में सज्जन और विद्वान लोग क्यों नहीं जाते थे?
संन्यासी ने सीधे-सीधे शब्दों में भिक्षा क्यों नहीं माँग ली?
तुम्हारे विचार से राजदरबार में किसकी क्या-क्या जिम्मेदारियाँ होंगी?
मंत्री
तुम्हारे विचार से राजदरबार में किसकी क्या-क्या जिम्मेदारियाँ होंगी?
भंडारी
तुम नीचे दिए गए वाक्य को किस तरह से कहोगे?
लाखों रुपए राजकोष में मौजूद हैं।जैसे धन का सागर हो।
सभी ने कहा, “हमारे महाराज कर्ण जैसे ही दानी हैं।”
पता करो कि-
कर्ण जैसे दानी का क्या मतलब है?
राजा राजकोष के धन का उपयोग किन-किन कामों में करता था?
तुम्हारे घर में जो पैसा आता है वह कहाँ-कहाँ खर्च होता है? पता करके लिखो।
तुम अपने स्कूल या इलाके में क्या-क्या काम करवाना चाहते हो?
राजा दान देने के अलावा और किन-किन तरीकों से लोगों की सहायता कर सकता था?