Advertisements
Advertisements
प्रश्न
उन सूक्ष्मजीवों के नाम बताओ जिनसे साइक्लोस्पोरिन-ए (प्रतिरक्षा निषेधात्मक औषधि) तथा स्टैटिन (रक्त कोलिस्ट्रॉल लघुकरण कारक) को प्राप्त किया जाता है।
उत्तर
साइक्लोस्पोरिन-ए (प्रतिरक्षा निषेधात्मक औषधि) कवक ट्राइकोडर्मा पॉलीस्पोरम से प्राप्त की जाती है, जबकि स्टैटिन (रक्त कोलिस्ट्रॉल लघुकरण कारक) यीस्ट मोनॉस्कस परप्यूरीअस से प्राप्त की जाती है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
हानिप्रद जीवाणु द्वारा उत्पन्न करने वाले रोगों के नियंत्रण में किस प्रकार सूक्ष्मजीव महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं?
किन्हीं दो कवक प्रजातियों के नाम लिखें, जिनका प्रयोग प्रतिजैविकों (ऐंटीबॉयोटिकों) के उत्पादन में किया जाता है।
निम्नलिखित को घटते क्रम में मानव समाज कल्याण के प्रति उनके महत्त्व के अनुसार संयोजित करें; महत्त्वपूर्ण पदार्थ को पहले रखते हुए कारणों सहित अपना उत्तर लिखें।
बायोगैस, सिट्रिक एसिड, पैनीसिलिन तथा दही