Advertisements
Advertisements
प्रश्न
वायु का एक बुलबुला, जिसका आयतन 1.0 cm3 है, 40 m गहरी झील की तली से जहाँ ताप 12°c है, उठकर ऊपर पृष्ठ पर आता है जहाँ ताप 35°c है। अब इसका आयतन क्या होगा?
उत्तर
बुलबुले का आयतन V1 = 1.0 cm3 = 1.0 × 10-6m3
अंतिम आयतन V2 = ?
T1 = 12 + 273 = 285K तथा T2= 35 + 273 = 308 K
जल का घनत्व ρ = 1.0 × 103 kg m-3, h = 40 m, g = 10 m s-2
झील की तली में बुलबुले पर दाब P1 = h ρ g + वायुमंडलीय दाब
या P1 = 40 m × 1.0 × 103 kg m-3 × 10 m s-2 + 1.01 × 105 Nm-2
= 4 × 105 Nm-2 + 1.01 × 105 Nm-2
= 5.01 × 105 Nm-2
जबकि झील के ऊपर पृष्ठ पर दाब P2 = 1.01 × 105 Nm-2
∴ `("P"_1"V"_1)/"T"_1 = ("P"_2"V"_1)/"T"_1` से,
`"V"_2 = ("P"_1"V"_1"T"_2)/("P"_2"T"_1)`
= `(5.01 xx 10^5 "N" "m"^-2 xx 1.0 xx 10^-6 "m"^-3 xx 308 "K")/(1.01 xx 10^5 "N" "m"^-2 xx 285 "K")`
बुलबुले का आयतन V2 = 5.36 cm3 हो जाएगा।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
समान धारिता के तीन बर्तनों में एक ही ताप और दाब पर गैसे भरी हैं। पहले बर्तन में नियॉन (एकपरमाणुक) गैस है, दूसरे में क्लोरीन (द्विपरमाणुक) गैस है और तीसरे में यूरेनियम हेक्साफ्लोराइड (बहुपरमाणुक) गैस है।
क्या तीनों बर्तनों में गैसों के संगत अणुओं की संख्या समान है?
समान धारिता के तीन बर्तनों में एक ही ताप और दाब पर गैसे भरी हैं। पहले बर्तन में निऑन (एकपरमाणुक) गैस है, दूसरे में क्लोरीन (द्विपरमाणुक) गैस है और तीसरे में यूरेनियम हेक्साफ्लोराइड (बहुपरमाणुक) गैस है।
क्या तीनों प्रकरणों में अणुओं की υr.m.s (वर्ग-माध्य-मूल चाल) समान है?
किस ताप पर आर्गन गैस सिलिण्डर में अणुओं की υrms,-20°C पर हीलियम गैस परमाणुओं की υrms के बराबर होगी? (Ar का परमाणु द्रव्यमान = 39.9u एवं हीलियम का परमाणु द्रव्यमान = 4.0u)।