Advertisements
Advertisements
प्रश्न
वायुमंडल से आप क्या समझते हैं?
उत्तर
वायुमंडल विभिन्न प्रकार की गैसों का भिश्रम है और यह पृथ्वी को सभी ओर से ढंके हुए है। इसमें मनुष्यों एवं जंतुओं के जीवन के लिए आवश्यक गैसें जैसे ऑक्सीजन तथा पौधों के जीवन के लिए कार्बन डाइऑक्साइड पाई जाती है। वायु पृथ्वी के द्रव्यमान का अभिन्न भाग है तथा इसके कुल द्रव्यमान को 99 प्रतिशत पृथ्वी की सतह से 32 कि.मी. की ऊँचाई तक स्थित है। वायु रंगहीन तथा गंधहीन होती है तथा जब यह पवन की तरह बहती है, तभी हम इसे महसूस कर सकते हैं।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
वह वायुमंडलीय परत जो मानव जीवन के लिए महत्त्वपूर्ण है।
निम्नलिखित में से कौन-सी गैस सौर विकिरण के पारदर्शी है तथा पार्थिव विकिरण के लिए अपारदर्शी?
मौसम एवं जलवायु के तत्त्व कौन-कौन से हैं?
वायुमंडल की संरचना के बारे में लिखें।
वायुमंडल के सभी संस्तरों में क्षोभमंडल सबसे अधिक महत्वपूर्ण क्यों है?
वायुमंडल की संरचना का चित्र खींचें और व्याख्या करें।
वायुमंडल में कौन-सी गैस हरित गृह प्रभाव पैदा करती है?
निम्नलिखित में से कौन-सी गैस हमें सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाती हैं?
वायुमंडल की निम्न परतों में कौन-सी बादल विहीन है?
वायुमंडल की परतों में जब हमें ऊपर जाते हैं, तब वायुदाब