Advertisements
Advertisements
प्रश्न
"विस का प्याला राणा भेज्या, पीवत मीरां हाँसी" - इसमें क्या व्यंग्य छिपा है?
उत्तर
मीरा के व्यवहार को उनके ससुरालवाले अपने कुल की मर्यादा के विरुद्ध मानते थे। अत: मीरा को मर्यादित व्यवहार करने के लिए उन्होंने कई बार समझाया और जब वह कृष्ण-भक्ति से नहीं हटीं तो उन्होंने मीरा को मारने का प्रयास किया। राणा (मीरा के ससुर) ने मीरा को मारने के लिए ज़हर का प्याला भेजा जिसे मीरा हँसते-हँसते पी गई। उसे मारनेवालों की सभी योजनाएँ धरी रह गईं। वे जिसे मारना चाहते थे, वह हँस रही थी।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
मीरा कृष्ण की उपासना किस रूप में करती हैं? वह रूप कैसा है?
भाव व शिल्प सौंदर्य स्पष्ट कीजिए –
"अंसुवन जल सींचि-सचि, प्रेम-बेलि बोयी
अब त बेलि फैलि गई, आणंद-फल होयी"
भाव व शिल्प सौंदर्य स्पष्ट कीजिए –
"दूध की मथनियाँ बड़े प्रेम से विलोयी
दधि मथि घृत काढ़ि लियो, डारि दयी छोयी"
लोग मीरा को बावरी क्यों कहते हैं?
मीरा जगत को देखकर रोती क्यों हैं?
कल्पना करें, प्रेम प्राप्ति के लिए मीरा को किन-किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा होगा।
लोक-लाज खोने का अभिप्राय क्या है?
मीरा ने ‘सहज मिले अविनासी’ क्यों कहा है?
"लोग कहै, मीरां भइ बावरी, न्यात कहै कुल-नासी" - मीरा के बारे में लोग (समाज) और न्यात (कुटुंब) की ऐसी धारणाएँ क्यों हैं?