Advertisements
Advertisements
प्रश्न
विश्वविख्यात इतालवी चित्रकार लियोनार्दो-द-विंसी द्वारा खींचा हुआ ______ चित्र का समावेश लुव्र संग्रहालय में है।
विकल्प
नेपोलियन
मोनालिसा
हैंस स्लोअन
द्वितीय जॉर्ज
उत्तर
विश्वविख्यात इतालवी चित्रकार लियोनार्दो-द-विंसी द्वारा खींचा हुआ मोनालिसा चित्र का समावेश लुव्र संग्रहालय में है।
स्पष्टीकरण:
लुव्र संग्रहालय की स्थापना पैरिस नगरी में हुई। यह स्थापना अठारहवीं शताब्दी में हुई। फ्रांस के राजघराने के व्यक्तियों द्वारा एकत्रित की कलावस्तुओं का संग्रह पहले लुव्र संग्रहालय में प्रदर्शित किया गया। उसमें विश्वविख्यात इतालवी चित्रकार लियोनार्दो-द-विंसी द्वारा चित्रित बहुचर्चित चित्र ‘मोनालिसा’ का समावेश है। सोलहवीं शताब्दी में प्रथम फ्रांसिस फ्रांस नरेश था। लियोनार्दो-द-विंसी फ्रांस नरेश प्रथम फ्रांसिस के आश्रय में था। इस समय इस संग्रहालय में अश्मयुग से लेकर आधुनिक समय तक की ३ लाख ८० हजार से अधिक कला वस्तुएँ हैं ।