Advertisements
Advertisements
प्रश्न
विटामिनों को किस प्रकार वर्गीकृत किया गया है? रक्त के थक्के जमने के लिए जिम्मेदार विटामिन का नाम दीजिए।
टिप्पणी लिखिए
उत्तर
वसा या जल में घुलनशीलता के आधार पर विटामिन सामान्यतः निम्न दो प्रकारों में वर्गीकृत होते है -
- जल में विलेय विटामिन: इसमें विटामिन B-संकुल (B1, B2, B3, B4, B6, B12 तथा निकोटिनिक अम्ल इत्यादि) तथा विटामिन C शामिल है।
- वसा में विलेय विटामिन: इसमें विटामिन A, D, E तथा K शामिल हैं। यकृत कोशिका में वसा में विलेय विटामिन बहुतायत में पाये जाते हैं। विटामिन K रक्त के स्कंदन के लिये उत्तरदायी होता है।
shaalaa.com
विटामिन
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?