Advertisements
Advertisements
प्रश्न
वसा का पूर्णरुपेण पाचन जिस अंग में होता है, वह है ______।
विकल्प
आमाशय
मुख
क्षुद्रांत्र
बृहदांत्र
उत्तर
वसा का पूर्णरुपेण पाचन जिस अंग में होता है, वह है क्षुद्रांत्र।
स्पष्टीकरण:
यकृत से निकलने वाला पित्त और अग्न्याशय से आने वाले पाचक एंजाइम्स मिलकर क्षुद्रांत्र में वसा को फैटी एसिड्स और ग्लिसरॉल में तोड़ते हैं, जिससे यह शरीर द्वारा अवशोषित हो सकते हैं।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
आमाशय में हाइड्रोक्लोरिक अम्ल एवं ______ का स्त्राव होता है, जो भोजन पर क्रिया करते हैं।
अमीबा अपने भोजन का पाचन ______ में करता है।
मंड का पाचन आमाशय से प्रारंभ होता है।
पित्ताशय में पित्त रस अस्थायी रूप से भंडारित होता है।
जल का अवशोषण मुख्यत: जिस अंग द्वारा होता है, वह है ______।
क्या कारण है कि हमें ग्लूकोज से उर्जा तुरंत प्राप्त होती है?
आहार नाल के कौन-से भाग द्वारा निम्न क्रियाएँ संपादित होती हैं
भोजन को चबाना ______।
आहार नाल के कौन-से भाग द्वारा निम्न क्रियाएँ संपादित होती हैं:
भोजन का संपूर्ण पाचन ______।
चित्र में दिए हुए पाचन तंत्र के आरेख को नामांकित कीजिए।
मानव पाचन तंत्र के कुछ भाग
दीर्घरोम कहाँ पाए जाते हैं एवं उनके कार्य क्या हैं?