Advertisements
Advertisements
प्रश्न
यदि एक पौधायुक्त गमले को एक काँच वाले जार से ढक देते हैं तो जार की दीवार पर पानी की बूँदें दिखाई देने लगती हैं। ऐसा क्यों? व्याख्या कीजिए।
टिप्पणी लिखिए
उत्तर
एक गमले में लगे पौधे में वाष्पोत्सर्जन पत्तियों की सतह पर मौजूद रंध्रों के माध्यम से होता है। जब एक गमले में लगाए गए पौधे को कांच के जार से ढक दिया जाता है, तो वाष्पोत्सर्जन द्वारा छोड़ी गई जलवाष्प संघनित हो जाती है और कांच के जार की भीतरी दीवारों पर पानी की बूंदों के रूप में दिखाई देती है।
shaalaa.com
पादप (पौधे) ऊतक
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?