Advertisements
Advertisements
प्रश्न
यदि प्रश्न 9 की समस्या में, U-नली की दोनों भुजाओं में इन्हीं दोनों द्रवों को और उड़ेल कर दोनों द्रवों के स्तंभों की ऊँचाई 15 cm और बढ़ा दी जाए तो दोनों भुजाओं में पारे के स्तरों में क्या अंतर होगा? (पारे का आपेक्षिक घनत्व = 13.6)
संख्यात्मक
उत्तर
माना कि U - नली की दोनों भुजाओं में पारे के तलों का अंतर h है तथा ρ पारे का घनत्व है, तो ,
`"h"ρ"g" = "h"_1ρ_1"g" - "h"_2ρ_2"g"` ...(1)
दिया है, यहाँ h = ?, ρ = 13.6 gm cm-3, h1 = 15 + 10 = 25 cm,
h2 = 15 + 12.5 = 27.5 cm; ρ1 = 1 cm-3 ; ρ2 = 0.8 g cm-3
समीकरण (1) में ज्ञात मान रखने पर
h × 13.6 ×g = 25 × 1 × g - 27.5 × 0.8 × g = 3g
या h = `3/13.6`
= 0.22 cm
shaalaa.com
दाब - द्रव चालित मशीन
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?