Advertisements
Advertisements
प्रश्न
यद्यपि NH3 तथा H2O दोनों अणुओं की ज्यामिति विकृत चतुष्फलकीय होती है, तथापि जल में आबंध कोण अमोनिया की अपेक्षा कम होता है। विवेचना कीजिए।
संक्षेप में उत्तर
उत्तर
NH3 अणु में नाइट्रोजन परमाणु पर एक एकाकी इलेक्ट्रॉन युग्म, जबकि H2O अणु में ऑक्सीजन परमाणु पर दो एकाकी इलेक्ट्रॉन युग्म उपस्थित हैं। VSEPR सिद्धांत के अनुसार, हम जानते हैं कि इलेक्ट्रॉन युग्मों के बीच प्रतिकर्षण अन्योन्यक्रियाएँ निम्नलिखित क्रम में घटती हैं-
एकाकी युग्म-एकाकी युग्म > एकाकी युग्म-आबंधी युग्म > आबंधी युग्म-आबंधी युग्म
या lp-lp > lp-bp > bp-bp
ऑक्सीजन परमाणु के पास अधिक एकाकी इलेक्ट्रॉन युग्म होने के कारण H2O में O–H आबंध-युग्म, NH3 में N–H आबंध युग्मों की अपेक्षा अधिक निकट होते हैं; अत: NH3 में आबंध कोण (107°) H2O के आबंध कोण (104:5°) से अधिक होता है।
shaalaa.com
संयोजकता कोश इलेक्ट्रॉन युग्म प्रतिकर्षण सिद्धांत
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?