Advertisements
Advertisements
प्रश्न
ये बारिश से बचने के लिए क्या करेगी? बताओ।
मछली
उत्तर
मछली पर पानी का कोई असर नहीं होगा।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
बारिश कहने पर तुम्हारे मन में कौन-कौन से शब्द आते हैं? सोचो और लिखो।
______
______
जब बहुत बारिश होने लगती है तब तुम कहाँ खेलती हो? कौन-कौन-से खेल खेलती हो?
______
______
खूब तेज़ बारिश होगी तो तुम्हारे घर के आसपास कैसा दिखाई देगा?
बारिश में कितना पानी बरसता है? वह सब पानी कहाँ-कहाँ जाता होगा?
ये बारिश से बचने के लिए क्या करेंगे? बताओ।
लोग
ये बारिश से बचने के लिए क्या करेगा? बताओ।
कबूतर
ये बारिश से बचने के लिए क्या करेगा? बताओ।
कुत्ता
ये बारिश से बचने के लिए क्या करेगा? बताओ।
मोर
बड़े लोग ऐसा कब कहते हैं -
बहुत हुआ, अब चुपचाप बैठो!
जब हम ______
बड़े लोग ऐसा कब कहते हैं -
बहुत हुआ, अब अंदर चलो!
जब हम ______
बड़े लोग ऐसा कब कहते हैं -
बहुत हुआ, अब सो जाओ!
जब हम ______
बड़े लोग ऐसा कब कहते हैं -
बहुत हुआ, अब टी.वी. बंद करो!
जब हम ______
कविता में ऐसा क्यों कहा गया होगा?
तेज़ बारिश होने पर सड़कें नदी बन जाती हैं।
कविता में ऐसा क्यों कहा गया होगा?
सब ओर कीचड़ होने पर नानी याद आती है।
एक दिन बादल ने सोचा, मैं अब कभी नहीं बरसूँगा। जब मैं बरसता हूँ, तब भी लोग मेरी बुराई करते हैं। जब नहीं बरसता हूँ, तब भी मेरी बुराई करते हैं। आज से बरसना बिलकुल बंद। फिर क्या हुआ होगा? कहानी को आगे बढ़ाओ।