Advertisements
Advertisements
प्रश्न
1 किलो में 28 लड्डू बनते हैं। 12 किलो में कितने लड्डू बनेंगे? अगर 16 लड्डू 1 डिब्बे में पैक किए जा सकते हैं तो कितने डिब्बों की ज़रूरत पड़ेगी ताकि सभी लड्डू पैक हो जाएँ?
उत्तर
1 किलो में लड्डू की संख्या = 28
इसलिये,12 किग्रा में लड्डू की संख्या = 28 × 12
12
x 28
96 (12 x 8)
240 (12 x 20)
336
इसलिये, 12 किलो में 336 लड्डू होंगे।
1 डिब्बे में लड्डू की संख्या =16
लड्डू की कुल संख्या = 336
इसलिये, 336 लड्डू के लिए आवश्यक बक्सों की संख्या = 336 ÷ 16
`16 ")" overline 336 "(" 21`
− 32
16
− 16
0
अत: सभी लड्डूओं को पैक करने के लिए 21 बक्सों की आवश्यकता है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
बेला के तरीके से इन सवालों को अपनी कॉपी में हल करो।
360 × 12
अब एक घुड़सवार और एक मंत्री की साल-भर की कमाई का हिसाब लगाओ।
अगर एक कॉलोनी में रहने वाले 125 लोग रोज 8 -8 गिलास पानी पीते है तो वे साल-भर में कितना पानी पिएँगे?
एक हाथी का बच्चा एक दिन में 12 लीटर दूध पीता है। वह दो साल में कितने लीटर दूध पिएगा?
एक ब्लू व्हेल का बच्चा एक दिन में 200 लीटर दूध पीता है। सोचो यह कितना सारा दूध है ! तुम्हारा परिवार 200 लीटर दूध को कितने दिन में इस्तेमाल करेगा? ब्लू व्हेल का बच्चा 8 महीने में पिएगा?
लेकिन कमला बाई खुश नहीं थी। उसे गाय पर रोज़ 85 रुपये खर्च करने पड़ते थे। दूध बेचकर वह कुछ पैसे कमा लेती थी। फिर भी वह गाय बेचना चाहती थी।
- अगर कमला बाई 85 रोज़ रुपये खर्च करती है तो पता करो कि वह एक महीने में कितना खर्च करेगी।
- गाय हर रोज़ 8 लिटर दूध देती है। वह एक महीने में कितना दूध देगी?
- अगर दूध 9 रुपये प्रति लिटर बेचा जाता है तो कमला बाई एक महीने में कितना पैसा कमाएगी?
दूध को बेचकर पैसे कमाए गए ______ रुपये
रतिराम शहर में दूध बेचता है। वह रोज़ 23 रुपये लिटर के हिसाब से 13 लिटर दूध बेचता है। वह कितना कमाता है?
उम्र के कुछ खेल
अपनी उम्र लिखो ______
उसको 7 से गुणा करो ______
उत्तर को 13 से गुणा करो ______
फिर दोबारा उस उत्तर को 11 से गुणा करो ______
आखिर उत्तर देखो। क्या उत्तर में तुम्हारी उम्र नज़र आ रही है? तुम्हारी उम्र उत्तर में कितनी बार दिखती है?
इस खेल को औरों के साथ भी खेलो।
एक स्कूल में 26 कमरे हैं। हर कमरे में 4 पौधे हैं। अगर हर पौधे को 2 कप पानी चाहिए, सभी पौधों के लिए कितने पानी की ज़रूरत पड़ेगी?