मराठी

12 सेमी भुजा वाले एक ठोस घन को बराबर आयतन वाले 8 घनों में काटा जाता है। नए घन की भुजा क्या होगी? साथ ही, इन दोनों घनों के पृष्ठीय क्षेत्रफलों का अनुपात भी ज्ञात कीजिए। - Mathematics (गणित)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

12 सेमी भुजा वाले एक ठोस घन को बराबर आयतन वाले 8 घनों में काटा जाता है। नए घन की भुजा क्या होगी? साथ ही, इन दोनों घनों के पृष्ठीय क्षेत्रफलों का अनुपात भी ज्ञात कीजिए।

बेरीज

उत्तर

घन की भुजा (a) = 12 cm

घन का आयतन = (a)3 = (12 cm)3 = 1728 cm3

माना छोटे घन की भुजा a1 है।

`"1 छोटे घन का आयतन"=(1728/8)cm^3=216cm^3`

(a1)3 = 216 सेमी3

a1 = 6 सेमी

अतः छोटे घनों की भुजा 6 सेमी होगी।

`"घन के पृष्ठीय क्षेत्रफलों के बीच का अनुपात "="बड़े घन का पृष्ठीय क्षेत्रफल"/"छोटे घन का पृष्ठीय क्षेत्रफल"`

`=(6a^2)/(6a_1^2) = 12^2/6^2 = 4/1`

अतः इन घनों के पृष्ठीय क्षेत्रफलों का अनुपात 4:1 है।

shaalaa.com
घनाभ का घनफल
  या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?
पाठ 13: पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन - प्रश्नावली 13.5 [पृष्ठ २७३]

APPEARS IN

एनसीईआरटी Mathematics [Hindi] Class 9
पाठ 13 पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन
प्रश्नावली 13.5 | Q 8. | पृष्ठ २७३

संबंधित प्रश्‍न

किसी धातु के आयताकार बेलन (घनाभ) की लंबाई, चौड़ाई और ऊँचाई 44 सेमी, 21 सेमी और 12 सेमी है। उसे पिघलाकर 24 सेमी ऊँचाई का शंकु बनाया गया तो शंकु के आधार की त्रिज्या ज्ञात कीजिए। 


नीचे दिए गए बहुवैकल्पिक प्रश्न में से उचित विकल्प चुनकर लिखिए।

0.01 सेमी भुजावाले समघन का घनफल कितना घसेमी होगा?


16 सेमी लंबाई, 11 सेमी चौड़ाई, 10 सेमी ऊँचाईवाले किसी धातु के आयताकार बेलन (घनाभ) से धातु के 2 मिमी मोटे तथा 2 सेमी व्यासवाले कुछ सिक्के बनाने हों तो ऐसे कितने सिक्के बनेंगे ज्ञात कीजिए? 


माचिस की डिब्बी के माप 4 सेमी X 2.5 सेमी X 1.5 सेमी हैं। ऐसी 12 डिब्बियों के एक पैकेट का आयतन क्या होगा?


एक घनाभाकार पानी की टंकी 6 मी लम्बी, 5 मी चौड़ी और 4.5 मी गहरी है। इसमें कितने लीटर पानी आ सकता है? (1 मी3 = 1000L)


एक घनाभाकार बर्तन 10 मी लम्बा और 8 मी चौड़ा है। इसको कितना ऊँचा बनाया जाए कि इसमें 380 घन मीटर द्रव आ सके?


एक घनाभाकार टंकी की धारिता 50000 लीटर पानी की है। यदि इस टंकी की लम्बाई और गहराई क्रमशः 2.5 मी और 10 मी हैं, तो इसकी चौड़ाई ज्ञात कीजिए।


एक गाँव जिसकी जनसंख्या 4000 है, को प्रतिदिन प्रति व्यक्ति 150 लीटर पानी की आवश्यकता है। इस गाँव में 20 मी X 15 मी X 6 मी मापों वाली एक टंकी बनी हुई है। इस टंकी का पानी वहाँ कितने दिन के लिए पर्याप्त होगा?


किसी गोदाम का माप 40 मी X 25 मी X 15 मी है। इस गोदाम में 1.5 मी X 1.25 मी X 0.5 मी की माप वाले लकड़ी के कितने अधिकतम क्रेट (Crate) रखे जा सकते हैं?


3 मी गहरी और 40 मी चौड़ी एक नदी 2 किमी प्रति घंटा की चाल से बहकर समुद्र में गिरती है। एक मिनट में समुद्र में कितना पानी गिरेगा?


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×