Advertisements
Advertisements
प्रश्न
1857 के स्वतंत्रता संग्राम का संक्षिप्त वर्णन कीजिए।
उत्तर
सन् 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में भारतीयों ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ हथियारबंद होकर विद्रोह किया था। सर्वप्रथम मंगल पांडे ने बैरकपुर में अंग्रेजों के विरुद्ध बगावत किया। इसे बगावत को दबाने के लिए मंगल पांडे को 8 अप्रैल 1857 को फाँसी दे दी गई। 10 मई, 1857 को मेरठ छावनी ने भारतीय सैनिकों ने विद्रोह कर दिया। 11 मई को दिल्ली पर अपना कब्जा जमा लिया। उसके बाद अंतिम मुगलबादशाह बहादुरशाह जफ़र को भारत का शासक घोषित कर दिया गया। झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजों को नाकों चने चबवा दिए। वीर कुंवर सिंह ने कई जगह अंग्रेजों को पराजित किया।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
दादी माँ क्यों उदास रहती थी?
बहुविकल्पी प्रश्नोत्तर
एनीमिया क्या है?
महाभारत के युद्ध में दोनों पक्षों को बहुत हानि पहुँची। इस युद्ध को ध्यान में रखते हुए युद्धों के कारणों और परिणामों के बारे में कुछ पंक्तियाँ लिखो। शुरूआत हम कर देते हैं -
(1) युद्ध में दोनों पक्षों के असंख्य सैनिक मारे जाते हैं।
(2) ____________
(3) ____________
(4) ____________
(5) ____________
(6) ____________
अगर तुम्हें रोबोट से कुछ काम करवाना हो तो क्या करोगे?
पढ़ो और समझो
महा + पुरुष = महापुरुष
तुम्हें सर्दी-गरमी के मौसम में अपने घर के आसपास क्या-क्या दिखाई देता है?
हिमालय की यात्रा में लेखक ने किन-किन की प्रशंसा की है?
पेड़ ने खंभे को कैसे बचाया?
“वे भी, जान पड़ता है, पार्क में खेलने निकल गए हैं।”
“क्यों भई, किस तरह देते हो मुरली?”
“दादी, चुन्नू-मुन्नू के लिए मिठाई लेनी है। जरा कमरे में चलकर ठहराओ।”
• भाषा के ये प्रयोग आजकल पढ़ने-सुनने में नहीं आते। आप ये बातें कैसे कहेंगे?
खून को 'भानुमती का पिटारा' क्यों कहा जाता है?
रक्त में हीमोग्लोबिन के लिए किस खनिज की आवश्यकता पड़ती है
बहुविकल्पी प्रश्न
चिड़िया की बच्ची’ पाठ के लेखक कौन है?
माधवदास ने जीवन के अकेलेपन को दूर करने का क्या तरकीब निकाला?
तोत्तो-चान को यासुकी-चान कहाँ मिला?
आप कहानी को क्या शीर्षक देना चाहेंगे?
बहुविकल्पी प्रश्न
अप्पू का ध्यान किसकी कहानी पर केंद्रित था?
बैलगाड़ी और घोड़ागाड़ी शब्द दो शब्दों को जोड़ने से बने हैं। इसमें दूसरा शब्द प्रधान है, यानी शब्द का प्रमुख अर्थ दूसरे शब्द पर टिका है। ऐसे समास को तत्पुरुष समास कहते हैं। ऐसे छह शब्द और सोचकर लिखिए और समझिए कि उनमें दूसरा शब्द प्रमुख क्यों है?
'मेरी माँ ने मुझे अपनी प्रसिद्धि को विनम्रता से सँभालने की सीख दी है'-धनराज पिल्लै की इस बात का क्या अर्थ है?
लेखिका को देखकर नीलकंठ अपनी प्रसन्नता कैसे प्रकट करता?
1857 के आंदोलन में वीर कुंवर सिंह के योगदानों का वर्णन करें।