Advertisements
Advertisements
प्रश्न
222.6 g, एथिलीन ग्लाइकॉल, C2H4(OH)2 तथा 200 g जल को मिलाकर प्रतिहिम मिश्रण बनाया गया। विलयन की मोललता की गणना कीजिए। यदि विलयन का घनत्व 1.072 g mL−1 हो तो विलयन की मोलरता निकालिए।
उत्तर
एथिलीन ग्लाइकॉल का मोलर द्रव्यमान [C2H4(OH)2] = 2 × 12 + 6 × 1 + 2 × 16
= 62 g mol−1
एथिलीन ग्लाइकॉल के मोलों की संख्या = `(222.6 "g")/(62 "g mol"^(−1))`
= 3.59 mol
एथिलीन ग्लाइकॉल की मोललता = `(3.59 "mol")/(0.200 "kg")`
= 17.95 m
विलयन का भार = ग्लाइकॉल का भार + जल का भार
= 222.6 + 200
= 422.6 g
विलयन का घनत्व = 1.072 g mL−1
विलयन का आयतन = `(422.6 "g")/(1.072 "g mL"^(-1))`
= 394.2 mL
= 0.3942 L
एथिलीन ग्लाइकॉल की मोलरता = `(3.59 "mol")/(0.3942 "L")` = 9.11 M
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
निम्नलिखित विलयन की मोलरता की गणना कीजिए –
30 g, \[\ce{Co(NO3)2 * 6H2O}\] 4.3 लीटर विलयन में घुला हुआ हो।
निम्नलिखित विलयन की मोलरता की गणना कीजिए –
30 mL 0.5 M \[\ce{H2SO4}\] को 500 mL तनु करने पर।
यूरिया (NH2CONH2) के 0.25 मोलर, 2.5 kg जलीय विलयन को बनने के लिए आवश्यक यूरिया के द्रव्यमान की गणना कीजिए।
निम्न पद को परिभाषित कीजिए –
मोलरता
द्रव्यमान की दृष्टि से 25% विलयन के 300 g एवं 40% के 400 g को आपस में मिलाने पर प्राप्त मिश्रण का द्रव्यमान प्रतिशत सांद्रण निकालिए।
नैलॉर्फ़ीन (C19H21NO3) जो कि मॉर्फीन जैसी होती है, का उपयोग स्वापक उपभोक्ताओं द्वारा स्वापक छोड़ने से उत्पन्न लक्षणों को दूर करने में किया जाता है। सामान्यतया नैलॉर्फ़ीन की 1.5 mg खुराक दी जाती है। उपर्युक्त खुराक के लिए 1.5 × 10−3 m जलीय विलयन का कितना द्रव्यमान आवश्यक होगा?
निम्नलिखित में से कौन-सी इकाई विलयन की सांद्रता का वाष्प दाब से संबंध बताने के लिए उपयोगी है?
किसी विलयन की सांद्रता को व्यक्त करने के लिए निम्नलिखित पद को परिभाषित कीजिए। इसमें कौन-सा तरीका ताप पर निर्भर नहीं करता है तथा क्यों?
w/w (द्रव्यमान प्रतिशत)
किसी विलयन की सांद्रता को व्यक्त करने के लिए निम्नलिखित पद को परिभाषित कीजिए। इसमें कौन-सा तरीका ताप पर निर्भर नहीं करता है तथा क्यों?
V/V (आयतन प्रतिशत)
किसी विलयन की सांद्रता को व्यक्त करने के लिए निम्नलिखित पद को परिभाषित कीजिए। इसमें कौन-सा तरीका ताप पर निर्भर नहीं करता है तथा क्यों?
x (मात्रा अंश)