Advertisements
Advertisements
प्रश्न
28 ÷ 2 =
उत्तर
28 ÷ 2 = 14
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
गायत्री की कुछ बिल्लियाँ एक डिब्बे के अंदर खेल रही थी। जब उसने उन्हें गिनने के लिए डिब्बे में झाँका तो उसे सिर्फ पैर नजर आए। उसने गिना तो 28 पैर थे। डिब्बे में कितनी बिल्लियाँ थी?
कितने पैर | 4 | 8 | 12 | ||||
कितनी बिल्लियाँ | 1 | 2 |
इस तरह 28 पैर मतलब ______ बिल्लियाँ।
उसे 55 पर जाने के लिए ______ कूदें चाहिए।
48 ÷ 4 =
तुम्हें 72 टमाटर बराबर - बराबर तीन टोकरियों में रखने हैं। हर टोकरी में कितने टमाटर होंगे?
अब अपने तरीके से 70 रुपये बराबर - बराबर पाँच लोगों में बाँटों। यदि तुम चाहो तो पहले दो - दो रुपये बाँटकर देख सकते हो। या तुम ग्यारह - ग्यारह रुपये बाँटकर भी शुरू कर सकते हो।
`5")"overline( 65 " ")`
84 ÷ 2
`3")"overline( 69 " ")`
यहाँ 3 बक्से हैं और हर बक्से में २४ बोतलें है।
मेरा सवाल - इन सब बक्सों में कुल कितनी बोतलें हैं?
अब तुम भी अगली तस्वीरें देखो और सृष्टि की तरह सवाल बनाओ।
एक मिटर कपडे की कीमत 20 रुपये है। लालबेक ने कुछ कपडा ख़रीदा और 140 रुपये दिए।