Advertisements
Advertisements
प्रश्न
500 g द्रव्यमान के एक हथौड़े द्वारा 50 ms-1 वेग से एक कील पर प्रहार किया जाता है। कील द्वारा हथौड़े को बहुत कम समय 0.01s में ही रोक दिया जाता है। कील के द्वारा हथौड़े पर लगाए गए बल का परिकलन करें।
संख्यात्मक
उत्तर
हथौड़े पर कील का बल,
`F = "हथौड़े के संवेग में परिवर्तन"/ "समय"`
`F = (m (v - u))/t`
`F = (0.50 kg (0 - 50 ms^-1))/(0.01 s)`
`F = (0.50 kg (0 - 50 ms^-1))/(0.01 s)`
F = -2500 N
ऋण चिह्न उस बल को दर्शाता है जो कील हथौड़े पर तब लगाती है, जब वह हथौड़े की विपरीत दिशा में कार्य करती है।
shaalaa.com
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?