Advertisements
Advertisements
प्रश्न
500 K ताप पर एक 20 L पात्र में N2 के 1.57 मोल, H2 के 1.92 मोल एवं NH3 के 8.13 मोल का मिश्रण लिया जाता है। अभिक्रिया \[\ce{N2(g) +3H2(g) ⇌ 2NH3(g)}\] के लिए Kc का मान 1.7 × 102 है। क्या अभिक्रिया-मिश्रण साम्य में है? यदि नहीं, तो नेट अभिक्रिया की दिशा क्या होगी?
संख्यात्मक
उत्तर
दी गई अभिक्रिया है,
\[\ce{N2(g) +3H2(g) ⇌ 2NH3(g)}\]
`"Q"_"c" = (["NH"_3]^2)/(["N"_2]["H"_2]^3)`
`= (8.13//20 "mol L"^-1)^2/((1.57 // 20 "mol L"^-1)(1.92//20 "mol L"^-1)^3)`
= 2.38 × 103
चूँकि Qc ≠ Kc, अतः अभिक्रिया मिश्रण साम्य में नहीं है।
चूँकि Qc > Kc, अतः नेट अभिक्रिया पश्च दिशा में होगी।
shaalaa.com
साम्यावस्था स्थिरांक K, अभिक्रिया भागफल Q तथा गिब्ज़ ऊर्जा G में संबंध
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?