Advertisements
Advertisements
प्रश्न
______ पद्धति में पिघली हुई टिन की पर्त दूसरी धातु पर चढ़ाई जाती है।
पर्याय
धनाग्रीकरण
टिन की पर्त चढ़ाना
जस्ते का विलेपन
संमिश्रीकरण
MCQ
रिकाम्या जागा भरा
उत्तर
टिन की पर्त चढ़ाना पद्धति में पिघली हुई टिन की पर्त दूसरी धातु पर चढ़ाई जाती है।
स्पष्टीकरण:
इस पद्धती में पिघली हुई टिन की पर्त दूसरी धातु पर चढ़ाई जाती है। तांबा तथा पीतल के बर्तनों पर क्षरण के कारण हरे रंग की पर्त जमा हो जाती है। हरे रंग की यह पर्त विषैली होती है। ऐसे बर्तनों में मठ्ठा, कढ़ी या खट्टे पदार्थ रखने पर वे कसैले हो जाते हैं। इसे टालने के लिए टिन की पर्त चढ़ाते हैं।
shaalaa.com
क्षरण प्रतिबंध (Prevention of Corrosion)
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?